दुकान के किराए को लेकर दुकान मालिक और और उसके बेटों ने दुकानदार को जमकर पीटा,VIDEO वायरल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद कस्बे से आ रही है। जहां एक दुकान के मालिक और उसके तीन पुत्रों ने किराए से लेकर दुकान संचालित करने वाले युवक को पीट दिया। मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने पिता और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल राय विसंबर गौड़ की दुकान किराए से लेकर दुकान को संचालित करता आ रहा था। बताया गया है कि किराएदार राहुल राय ने अपने दुकान के मालिक को 11 माह से दुकान का किराया नहीं दिया था, इसी बात को लेकर शनिवार की दोपहर किराएदार और दुकानदार के बीच बहस हो गई। इसके बाद दुकान के मालिक विसंबर गौड़ और उसके तीन पुत्रों ने मिलकर राहुल की जमकर मारपीट कर दी।
मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बता दें कि जिस वक्त राहुल राय के साथ मारपीट की जा रही थी उस वक्त पड़ोसी दुकानदार राहुल को बचाने की वजह अपनी दुकान को बंद कर भागने की फिराक में नजर आया। यह घटना भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। राहुल राय की शिकायत पर पुलिस ने पिता और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मामले की विवेचना शुरू कर दी है।