लगातार 108 को फोन लगाते रहे परिजन,नहीं आई तो AUTO से लेकर अस्पताल आ रहे थे,रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव से आ रही है। जहां एक प्रसूता ने आज एक आटों में एक नवजात को जन्म दिया है। यह घटना उस समय हुई जब ​परिजन लगातार 108 को फोन लगाते रहे। परंतु जब एम्बुलेंस नहीं आई तो वह प्रसूता को लेकर आटों से जिला चिकित्सालय लेकर आ रहे थे। तभी उसे आटों में ही प्रसब हो गया। इस दौरान सबसे अहम बात यह रही कि प्रसूता के सूचना देने के बाद भी आशा कार्यकर्ता भी उसके साथ नहीं आई।

जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना क्षेत्र के सेगुड़ा गांव के रहने वाली प्रसूता सुजाता जाटव पत्नी अर्जुन जाटव उम्र 22 साल को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके बाद सुजाता के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को मदद के लिए फोन लगाया था लेकिन एबुलेंस प्रसूता को लेने गांव नहीं पहुंची। परिजनों ने 300 रूपए खर्च कर एक ऑटो किराए पर किया।

परिजन प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले, लेकिन टोंगरा गांव के पास प्रसुता ने चलते ऑटो में एक बच्ची को जन्म दिया। परिजन जैसे-तैसे जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में भी करीब आधा घंटे बाद जच्चा-बच्चा को लेने वॉर्डबॉय अस्पताल परिसर के गेट पर पहुंचे। जच्चा-बच्चा का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *