संदिग्ध परिस्थिति में छोटू यादव की मौत,शरीर पर सर्पदंश के निशान मिले,पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के रिजौदा गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि परिजन एक 18 साल के युवक को अस्पताल लेकर आए। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। युवक की मौत के पीछे की बजह क्या है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रिजोदा गांव का रहने वाला 18 साल का छोटू यादव अपने घर पर खाना खाकर सोया हुआ था। रात करीब दस बजे छोटू की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि छोटू के शरीर पर सर्पदंश के निशान मिले है। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत सर्प दंश से हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का असल कारण पता लगाने की बात कही है। फिलहार पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर ​रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *