​हरिजन एक्ट में राजीनामा नहीं किया तो घर आकर बोल दिया हमला,जमकर मारपीट

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां एक पुराने हरिजन एक्ट के मामले मेें राजीनामा नहीं करने से गुस्साएं एक परिवार पर गांव के ही एक परिवार ने हमला बोल दिया। इस हमले में पांच लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार मुन्ना जाटव ने बताया की मार्च माह में गांव के ही रहने वाले भरत शर्मा पर हमारे परिवार ने हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर दिया था। तभी से भरत लगातार राजीनामा का दबाव बना रहा था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य अपने घर पर थे। तभी भरत शर्मा, दिनेश जाटव, छुट्टन शर्मा, विपिन शर्मा, संतोष जाटव लाठी डंडे और धारदार हतियारों के साथ घर में लैस होकर आए। इसके बाद एकाएक मारपीट करना शुरू कर दिया।

इस झगड़े में मेरे परिवार के कई सदस्यों के हाथ पैरों में फ्रैक्चर आए हैं। अचानक हमले में मेरा बेटा मुलायम जाटव, मेरी पत्नी मीना जाटव, भाई नरेंद्र जाटव घायल हुए है। भरत जाटव इतने पर ही नहीं रुका उसने घर में खड़ी बाइक, घर के दरवाजे, सीसीटीवी कैमरों के साथ तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित की शिकायत पर सिरसौद थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *