चुनाव के दौरान पुलिस की सर्तकता को ठेंगा दिखकर चेारों ने सर्राफा दुकान से पार कर डाले सोने चांदी के गहने,लगातार तीसरी बार बनाया निशाना

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चुनाव में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस के होने के बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने एक सर्राफा दुकान को तीसरी बार निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित दुकानदार ने कोलारस थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ज्वेलरी दुकान के संचालक अंकित सोनी ने बताया- दुकान एप्रोच रोड हनुमान मंदिर के पास है। रात करीब 12:30 बजे चोरों ने दुकान की शटर को ग्राइंडर्स से काटकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद चोर दुकान में रखी चांदी की मूर्तियां और कुछ सोने-चांदी के जेवरात को समेट कर अपने साथ ले गए। जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।
Advertisement
