रिश्तेदार की गमी के बाद परिजनों से मिलने की कहकर शिवपुरी से निकली बुजुर्ग नही पहुंची घर गुमशुदगी का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआटोर से आ रही है जहां सुआटोर की रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला शुक्रवार की सुबह से लापता हो गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद जब बुजुर्ग महिला का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाना में दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना क्षेत्र के सुआटोर गांव की रहने वाले रमको कुशवाह उम्र 75 साल शिवपुरी के रहने वाले किसी रिश्तेदार की गमी के बाद परिजनों से मिलने की कहकर गांव से शुक्रवार की सुबह निकली हुई थी।
हालांकि रमको कुशवाह शिवपुरी नहीं पहुंची, इसके बाद बुजुर्ग महिला की तलाश की गई। बाद में बुजुर्ग महिला का कोई सुराग नहीं लगा। तेंदुआ थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
Advertisement