BREAKING NEWS : दीपावली से पहले गांव में पसरा मातम ,एक्सीडेट में 2 की मौत,2 मरणासन्न

शिवपुरी। आज दीपावली से पहले सबसे दुखद खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव से आ रही है। जहां एक सडक हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ज​बकि इसी हादसे में दो युवक मरणासन्न हालात में जिला चिकित्सालय लाए गए है। जहां दोनों की नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार एक ही बाईक पर चार युवक सबार होकर कही पार्टी करने जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें रौंद दिया। जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि स्वदेश चंदेल पुत्र गौरीशंकर चंदेल उम्र 22 साल अपने साथी प्रमोद आदिवासी पुत्र काशीराम आदिवासी निवासी सलैया अपने साथी शिशुपाल चिढार पुत्र नारायण चिडार निवासी सलैया और अपने रिश्तेदार ​लखन चिढार निवासी बडौरा के गांव में आने पर पार्टी करने एक ही बाईक पर सवार होकर जा रहे थे।

तभी सलैया पर किसी अज्ञात बाहन ने इन्हें उडा दिया। जिससे स्वेदश उर्फ बेटू चंदेल और प्रमोद आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में शिशुपाल और लखन चिढार मरणासन्न हालात मेें जिला चिकित्सालय लाए गए है। जिन्हें गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ​मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया है। इस घटना के बाद गांव में दीपोत्सव से पहले मातम पसर गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *