खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर से गिरा 9 साल का मासूम परिजन लेकर पहुंचे जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी गांव से आ रही है जहां ट्रैक्टर से गिरकर 9 साल के बालक की मौत हो गई। परिजन बालक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के आनुसार शनिवार की दोपहर 9 साल का बालक देवेंद्र रावत पुत्र राज कुमार रावत अपने गांव में खेत की जुताई के वक्त ट्रैक्टर पर सवार था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से सिर के बल नीचे गिर गया। परिजन देवेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर ने बालक मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि देवेंद्र की मौत के बाद के बाद परिजन देवेंद्र के शव अपने गांव ले गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि गांव में पुलिस को भेजकर मामले की पड़ताल की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *