शराब के लिए पैसे न देने पर तीन आरोपियों ने युवक के साथ कर दी मारपीट

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक से शराब के पैसे मांग रहे थे। उसने मना कर दिया तो आरोपी युवक पर टूट पड़े। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मानपुर गांव का है।
जानकारी के आनुसार नरेंद्र पिता रामसेवक लोधी ने बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने घर था, तभी उसके घर पर गांव का ही अच्छेलाल आया। वह मुझे गांव के एक कमरे में ले गया। वहां पहले से 2 अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद तीनों ने मुझसे शराब के लिए पैसे मांगे। जब मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो तीनों ने मेरे साथ मारपीट की।
मेरे साथ दुर्व्यव्हार किया। मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसियों की मदद से मैं उनके चंगुल से जैसे-तैसे छूट पाया। पिछोर पुलिस ने आरोपी अच्छेलाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।
