16 साल की नाबालिग GF को भगाकर ले गया पडौसी BF ,सोने चांदी के जेवरात भी ले गई

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के तिधारी गांव से आ रही है। जहां एक 16 साल की ना​बालिग किशोरी को पडौस में ही रहने बाला एक युवक अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडिता के परिजनों ने बताया है कि उसकी नाबालिग 16 साल की बेटी को गांव का ही भगवत परिहार उर्फ भोला परिहार पुत्र सिरनाम परिहार अपने साथ बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। उनकी बेटी घर से सोने चांदी के जेबरात भी अपने साथ ले गई है।

परिजनों का आरोप है कि उन्हें पूरी तरह से संदेह होने के बाद भी भौंती थाना पुलिस इस मामले में मह​ज अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बैठी है। जबकि वह नाम बता रहे है परंतु उसके बाद भी पुलिस आरोपी का नाम पर एफआईआर नहीं कर रही। इस मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *