सस्पेंस खत्म: देवेन्द्र जैन का प्रचार करने शिवपुरी आ रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया, यहां करेंगे सभा

शिवपुरी। जिले की शिवपुरी विधानसभा को लेकर चल रहे कयासों पर आज पूर्ण विराम उस समय लग गया जब सूची आई कि भाजपा के स्टार प्रचार ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में देवेन्द्र जैन के लिए प्रचार करने शिवपुरी आ रहे है। वह कल जिले के खोड क्षेत्र के उमरी में चुनावी सभा को संवोधित करेंगे। वह कल शाम साढे तीन बजे उमरी गांव पहुंचेंगे।
वे शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सांसद सिंधिया उमरी गांव में करीब एक घंटे तक रुकेंगे। इसके बाद वह मोहना के लिए रवाना होंगे।बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले की चार विधानसभा में अब तक आमसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
यहां बता दे कि कांग्रेस के समर्थकों के बीच से यह बात निकलकर सामने आई थी कि शिवपुरी विधानसभा सीट पर महल का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा इसे लेकर तमाम तरह के कायस लगाए जा रहे थे अब सिंधिया के इस दौरे ने इन कायासों पर पूर्व विराम लगा दिया है।