पोहरी में वोट डलने से पहले घमासान: कुशवाह परिवार ने गांव के दबंग परिवार के हिसाब से बोट देने से मना किया तो जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्र पोहरी से आ रही है। जहां गांव के दंबगों से हिसाब से मतदान नहीं करने की बात से भडके गांव के दबंग परिवार ने एक युवक पर हमला बोल दिया। इस मामले की शिकायत जब पीडित परिवार ने पोहरी थाने में की तो वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसक चलते पीडित युवक ने अब पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

भटनावर गांव के विष्णु पिता खैरू कुशवाह ने बताया कि 5 नवंबर को अपने घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र धाकड़, सोनेराम धाकड़, संजीव धाकड़ अपने प्रत्याशी के लिए वोट डालने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने उनसे अपने मन मुताबिक वोट डालने की बात कही तो तीनों गुस्सा हो गए।

उन लोगों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की। दबंगों की मारपीट से मेरे सिर में 7 टांके आएं हैं। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंग आज भी धमका रहे हैं, इसलिए एसपी ऑफिस आया हूं। मैं आरोपियों पर कार्रवाई करवाना चाहता हूं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *