बहन के यहां आई थी युवती: BSF के जवान और उसके तीन साथी बोले दो घंटे अकेले में चलों,छेडछाड की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के चंदावरा गांव से आ रही है। जहां अपनी बहन के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आई एक युवती के साथ बीएसएफ के जवान सहित तीन लोगों ने छेडछाड का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जालकारी के अनुसार बीएसएफ का जवान जो कि दिल्ली में पदस्थ है वह छुट्टी पर अपने गांव सेमरा आया था। इसके साथ ही एक युवती जो कि अपनी बहन के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। युवती ने बताया है कि जब वह अपने घर से गांव में ही जा रही थी। तभी आरोपी प्रहलाद यादव निवासी ग्राम चंदावरा, पुष्पेन्द्र यादव निवासी ग्राम इमलिया व प्रवेश यादव निवासी ग्राम सेमरा मिल गए।
तीनों ने युवती को रोक लिया और उसका हाथ पकडकर कहने लगे कि दो घंटे के लिए उसके साथ चले। इस बात को लेकर जब युवती ने आपत्ति की तो आरोपीयों ने युवती के साथ मारपीट भी कर डाली। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।