बड़ी खबर: निर्दलीय प्रत्याशी के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,कोतवाली में लाश रखकर परिजनों का हंगामा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहां विवेकानंद कॉलोनी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली में लाश रखकर जमकर प्रदर्शन किया। परिजन इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। इस मामले में थाना प्रभारी विनय यादव ने परिजनों को समझा कर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सोनू शर्मा पुत्र रमेश शर्मा उम्र 32 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी का निवासी है। आज उसके घर के बाहर वह गंभीर रूप से घायल मिला था। उसके पेट में एक लकड़ी आरपार हो गई थी। जिसे लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता ने बताया है कि वह शिवपुरी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार है, चुनाव की रंजिश के चलते उसके बेटे की हत्या की गई है। वही पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

इनका कहना है
मृतक के पिता अपने बेटे ली लाश को लेकर कोतवाली आए थे। जहां हमने प्रथम दर्शयता इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जांच के दौरान परिजन जो बता रहे है हम उसकी जांच कर रहे है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
विनय यादव,थाना प्रभारी कोतवाली शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *