कोलारस विधानसभा में बिजली कटौती बन रही है चुनाव में बडा मुद्दा​,​ग्रामीणों ने फिर घेरा लुटेरे विभाग का कार्यालय

शिवपुरी। इन दिनों पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने स्तर पर मतदाताओ को रिझाने में लगी हुई है। इसी बीच कोलारस विधानसभा में चुनाव से पहले बिजली कटौती बडा मुद्दा बन रही है। यहां किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कईं बार गुहार लगाई लेकिन समाधान नहीं निकाला गया है। आज फिर 6 गांवों के किसान बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंचे। इससे पहले ग्रामीण कोटा-झांसी हाइवे पर जाम भी कर चुके हैं।

मोहरा, सरजापुर, बलेहरा, मड़ीखेड़ा, भटाऊआ, चनैनी गांव के लोग एकजुट हुए। उचित आश्वासन नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। अधिकारियों ने जैसे-तैसे समझाया। 24 घंटे के भीतर बिजली समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया, तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार एक महीने से उन्हें बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। फसल की बुआई और सिंचाई का समय चल रहा है, लेकिन उन्हें 9 घंटे की बजाय महज एक घंटा ही बिजली मिल रही हैं। इससे फसल बर्बादी की कगार पर है। क्षेत्र में 15 दिनों के अंदर महज डेढ़ से दो बीघा खेत की ही सिंचाई हो सकी है। ऐसे में अगर समय पर बिजली नहीं मिली तो किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *