बीच बाजार में आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल,देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नहीं…

शिवपुरी। मैंटीनेंस कार्य किए जाने हेतु 33 के. व्ही. होमगार्ड फीडर के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. झांसी तिराहा, 11 के.व्ही. इमामबाडा, 11 के. व्ही. जवाहर कॉलोनी, 11 के.व्ही. नीलगर चौराहा, 11 के.व्ही. लुधावली एवं 11 के.व्ही. इन्डस्ट्रियल एरिया गुना नाका पर 3 नवम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक राघवेंद्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाडा, जवाहर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत प्रभावित रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *