विधानसभा क्षेत्र की देव दुर्लभ जनता मेरे परिवार के सदस्य, हमेशा उनकी ढाल बनकर काम करूंगा:देवेंद्र जैन

शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक देवेंद्र जैन ने अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बढ़ाकर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया।

भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गंगोरा, धुआनी, पाठ खेड़ा, बूडी बड़ौद, गाडी बड़ोद, जगती, मोहनगढ़, अर्जुन गवा, बिची में पहुंचकर सर्व समाज के बीच जनसंपर्क करते हुए भाजपा के लिए समर्थन मांगा और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता को झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। हमारी भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया था जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और गरीब कल्याणकारी योजनाएं के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया।

कांग्रेस झूठ बोलती है इनके पास कोई नीति नहीं है। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने कहा कि यह चुनाव विकास का चुनाव है आप मुझे आशीर्वाद प्रदान करें मैं हमेशा आपके बीच रहकर विकास की बात करूंगा। कांग्रेस ने हमेशा वादा खिलाफी की, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ बोलकर चुनाव के मैदान में आई थी और एक भी युवा किसान का फायदा पूरा नहीं किया और कर्ज माफी के नाम पर किसानों को गुमराह किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा जनता के दुख और सुख में शामिल होकर के एक सेतु की तरह खड़े रहे और उन्होंने हर गरीब को अपने गले लगाया। उन्होंने कहा प्रत्येक देव दुर्लभ जनता देवेंद्र जैन बनकर चुनाव लड़े में हमेशा आपके बीच ही रहूंगा। इसी के साथ ही आज महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वार्ड 37 में जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में मैं वोट मांगे इसी के साथ इस शाम के समय माधव चौक, कमलागंज, सहीसपुरा, कोरियो का मंदिर कुम्हार मोहल्ला में जनसंपर्क किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *