फिजीकल पुलिस की बडी सफलता: मंदिरों में चोरी करने बाला चोर शासकीय रिवॉल्वर के साथ पकडा

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर शहर में लगातार मंदिरों में हो रही चोरी की बारदातों का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार होने की बात कही। पुलिस ने इस चोर के कब्जे से एक रिवॉल्वर सहित मंदिर से चोरी का माल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार बालेश सिंह बघेल पुत्र रामस्वरूप बघेल उम्र 48 साल निवासी करोदी काँलोनी शिवपुरी ने थाना फिजीकल में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 24 तारीक को रात्रि में जब वह अपने घर के पास शिवजी के मंदिर पर गए तो वहां मंदिर से घंटे गायब मिले। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इसके साथ ही फिजीकल क्षेत्र में लागातार मंदिरों में हो रही चोरिया भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। जिसके चलते फिजीकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और तभी पुलिस ने संदेही धीरज उर्फ धीरू परिहार पुत्र शम्भू परिहार उम्र 38 साल निवासी करोदी काँलोनी शिवपुरी को पुलिस हिरासत मे लेकर जब पूछताछ की तो आरोपी ने वन विद्यालय मंदिर के गहने व घण्टे व अन्य मन्दिरों ठाकुर बाबा, शांति नगर एव अन्य छोटे बडे मदिरों थाना फिजीकल एवं देहात क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया ।

उसके बाद पुलिस ने इस आरोपी से जब कडी पूछताछ की तो आरोपी ने 01 चांदी का छत्र , 04 हाथ पैर के चांदी के कडे , एक पीतल का घंण्टा तथा ककरवाया हनुमान मदिर थाना देहात सें चोरी गई 01 लड्डू गोपाल जी की माला , 02 चांदी के मुकुट , 04 चांदी के हाथ पैर के कडे जप्त किये गये एवं आरोपी व्दारा घटना मे प्रयुक्त एक लाल रंग की बेटरी से चलने वाली इलेक्ट्रोनिक स्कूटर एम पी 33 जेड ए 7448 को भी जप्त किया आरोपी के बक्से की तलाशी लेने पर बक्से मे एक लोहे की छ: राउण्ड वाली 38 बोर शासकीय पिस्तोल (रिवाल्वर) भी जप्त की गई है । जिस पर से अपराध सदर मे ईजाफा धारा 25 आर्म्स एक्ट की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उक्त आरोपी से जप्त की गई रिवॉल्वर पुलिस की रिवॉल्वर लग रही है। उक्त आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उसने यह रिवॉल्वर दतिया से पांच साल पहले खरीदी थी। अब पुलिस इस ​शासकीय रिवॉल्वर के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस मामले का खुलासा करने में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, श्याम शर्मा,सत्यवीर सिह,शकील खाँन ,विजय मीणा,प्रेम सिह ,रचना राणा की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *