1 पिस्टल 4 देशी कट्टे और 15 जिंदा राउण्ड के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश लला तोमर गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को एक पिस्टल,चार देशी कट्टे और 15 जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है। इस आरोपी के खिलाफ 27 मामले पहले से दर्ज है।

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक आदतन अपराधी लला तोमर मनियर क्षेत्र के मटका पार्क में अवैध हथियारों के साथ किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को दबौच लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के हथियारों का जखीरा था।

​पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर जब जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त आरोपी दिल्ली में रह रहा था। जो हथियारों का जखीरा लेकर इस जखीरे को शिवपुरी मे खफाने आया था। इस आरोपी पर पहले से लूट,हत्या और रंगदारी की धाराओं में लगभग 27 मामले दर्ज है। इस कार्यवाही में नगर निरीक्षक विनय यादव और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *