22 दिन पहले रोड पर मिले युवक की उपचार के दौरान मौत,SP OFFICE के बाहर शव रखकर प्रदर्शन,हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बीते 22 दिन पहले पोहरी थाना क्षेत्र के आकुर्सी गांव के अधेड युवक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने मृतक के शव को एसपी कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया है। परिजनो का आरोप है कि गांव के तीन युवक उसे बुलाकर ले गए थे। उसके बाद उसकी हत्या की गई है।

एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने बाले परिजनों ने बताया है कि बीते 10 अक्टूबर को गांव के ही रहने बाले लक्ष्छी परिहार,हनुमंत धाकड और बीरू परिवार उनके भाई रामलखन को घर से बुलाकर ले गए थे। उसके बाल लगभग 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि रामलखन घायल अवस्था में झिरी रोड पर पडा हुआ है। जहां उसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां रामलखन की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां बीते रोज रामलखन ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।

उसके बाद ग्वालियर में पुलिस ने रामलखन के शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद परिजन शव को लेकर पहले थाने पहुंचे। जहां उन्होंने तीनों लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की मांग की। ​लेकिन पोहरी पुलिस ने मर्ग डायरी ग्वालियर से आने के बाद कार्यवाही की बात कही। इसी बात को लेकर परिजन भडग गए और शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां शव को एसपी कार्यालय के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद एएसपी बाहर आए और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया तब कही जाकर परिजन वहां से हटे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *