गल्ले की दुकान से 50 किलो बजनी तिजोरी चुराकर भागा चोर, दो लाख रूपए रखे थे, घटना CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां आज एक गल्ले की दुकान से एक चोर करीब 50 किलो वजनी तिजोरी को चुराकर भाग निकला। गनीमत रही कि तिजोरी लेकर भागते हुए चोर को पड़ोसी दुकानदार ने देख लिया। इसके बाद चोर तिजोरी को छोड़कर मौके से अपने एक बाइक सवार साथी के साथ भागने में कामयाब हो गया। तिजोरी चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बता दें कि गल्ला व्यापारी के तिजोरी में करीब दो लाख रुपये रखे थे, जो चोरी होने से बच गए।
कोलारस कस्बे के होटल फूलराज के पास गल्ले की दुकान करने वाले व्यापारी पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि आज दोपहर 3:00 बजे के लगभग वह दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में भरे अनाज को देखने गया हुआ था। इस दौरान दुकान पर कोई भी नहीं था। एक युवक काफी देर से दुकान के बाहर बैठा था। युवक ने जैसे ही दुकान से नजर हटाई। तिजोरी को दुकान से उठा लिया और अपने साथ ले जाने लगा।
गनीमत रही कि तिजोरी ले जाते हुए पड़ोसी दुकानदार संजू जैन ने देख लिया था। पड़ोसी दुकानदार के चिल्लाने के बाद चोर तिजोरी को मौके पर छोड़कर अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। तिजोरी में करीब 2 लाख रुपए नगद रखे हुए थे। व्यापारी पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि 10 साल पहले भी इसी प्रकार से एक तिजोरी चोरी हुई थी। जिसमें 60 हजार रुपए चोरी हो गए थे। इसकी शिकायत कोलारस थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है।