करवाचौथ पर सबसे दुखद खबर: डेढ माह पहले पति की मौत से दुखी पत्नि ने करवाचौथ के दिन फांसी लगा ली मौत

शिवपुरी। आज करवाचौथ का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच आज बेहद दुखद खबर शहर के कमलागंज स्थिति घोसीपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहां पति की मौत से दुखी एक पत्नि ने पति पत्नि के सबसे पवित्र त्यौहार करवाचौथ पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर परिजन पत्नि को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सीमा बाथम पत्नि कमल बाथम उम्र 28 साल निवासी चीलौद पानी की टंकी के पास कमलागंज घोसीपुरा की शादी ढाई साल पहले भोपाल में आरटीओ कार्यालय में दलाली करने बाले कमल बाथम के साथ हुई थी। शादी के बाद पति पत्नि के बीच बेहद प्रेम रहा और दोनों अपने परिवार के साथ रह रहे थे। तभी इनके प्यार को किसी की नजर लग गई और कमल की तवियत बिगडने लगी।
पत्नि सीमा और उसके परिजनों ने हर जगह पति का इलाज कराया परंतु उसे आराम नहीं मिला और लगभग डेढ माह पहले कमल अपनी पत्नि को अकेला छोडकर चला गया। पति की मौत के बाद सीमा बुरी तरह टूट गई। और वह लगाकार सदमें में जाने लगी। जिसके चलते सीमा का भाई कपिल बाथम उसे लेकर अपने साथ अपने मायके शिवपुरी आ गया। इसी बीच आज करवा चौथ का व्रत आया।
जहां पति पत्नि के रिश्ते के बीच इस व्रत के महत्व के बीच को समझा और वह पति की दूरी वर्दास्त नहीं कर सकी। और आज पत्नि ने अपने पति के वियोग में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।