करवा चौथ से पहले पति को छोड प्रेमी के साथ भाग गई युवती, SP से लगाई पत्नि को बापस दिलाने की गुहार

शिवपुरी। आज करवा चौथ है और पूरे देश में पति पत्नि का यह त्यौहार पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के चिरली गांव से आ रही है। जहां करवा चौथ से पहले एक युवती अपने पति को छोड प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए प्रेमी के चंगुल से पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए करैरा थाना क्षेत्र के चिरली गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बाहर टॉयलेट करने गई थी। जिसे कल्ली पुत्र इमरत लोधी निवासी ग्राम चिरली बहला फुसलाकर अपने संग भगा ले गया है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही पंजाब पुत्र छप्पू लोधी और बानसिंह पाल ने मुझे बताया की मेरी पत्नी को कल्ली लोधी ने कहीं बेच दिया है।

पहले इन्होंने 70 हजार रूपये में दिनारा बेचने की कोशिश की तो वहां बात नहीं बनी उसके बाद इन्होनें पिछोर साईड कहीं मेरी पत्नी को बेच दिया है। इन दोनों से की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मैंने करैरा पुलिस को दी जिसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *