दीपावली से पहले पुलिस का तोहफा: 130 गुम मोबाईल खोजकर बापस लौटाएं,देखें सूची में कही आपका नाम तो नहीं

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों बाद पूरे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दीपावली को सेलीब्रेट करने के लिए सब अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रहे है। इसी बीच शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी बासियों को तोहफा दिया है। आज पुलिस अधीक्षक ने गुम और चोरी हुए 130 मोबाइल असल मालिकों को लौटाए गए।

अपने गुम और चोरी हुए मोबाइलों को पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी आ गई। बता दें, शिवपुरी से चोरी हुए मोबाइल मुंबई, झांसी और पुणे जैसे शहरों में इस्तेमाल किए जा रहे थे। आज ​लिस कंट्रोल रूम पर ऐसे लोगों को बुलाया गाया था, जिनके मोबाइल गुम व चोरी हो चुके थे। जिनकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि 130 मोबाइलों को मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से बरामद और मंगवाए गए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 22 लाख रुपए हैं।

इस दौरान एसपी ने लोगों से अपील करते कहा कि किसी भी मोबाइल चोरी और गुम होने की सूचना तत्काल पुलिस को देनी चाहिए, जिससे होने वाले क्राइम की जद में आने से बचा जा सकता है। अपने मोबाइल को पाकर खुश हुई तारावती ने बताया कि उनका मोबाइल 2 साल पहले चोरी हो गया था। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। मेरे चोरी हुए मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद टूट चुकी थी। लेकिन पुलिस ने 2 साल बाद मेरा चोरी हुआ मोबाइल खोज निकाला।

कोलारस के रहने वाले हरिओम रघुवंशी ने बताया कि मेरा मोबाइल एक साल पहले कुछ लोग छीनकर ले गए थे। मैंने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई थी। आज एक साल बाद पुलिस ने मेरा छीना हुआ मोबाइल वापस लौटा दिया है। मुझे बहुत खुशी हो रही हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *