शिवपुरी में फिर बदमाशों की आहट: नकावपोश बदमाशो ने अमोला घाटी पर बाईक सवार के साथ मारपीट कर लूट

शिवपुरी। बीते लंबे समय से शिवपुरी में बदमाश एक दम से छुप से गए थे। परंतु अब कुछ दिनों से जिले में बदमाशों की आहट फिर से शुरू हो गई है। अभी बैराड लूट और फिर महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस नही कर पाई है। इसी बीच जिले की अमोला घाटी में नकावपोश बदमाशों ने फिर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना सुरवाया में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के न्यू ब्लॉक जलमंदिर के पास रहने वाला दिनेश जैन पुत्र मिश्री लाल जैन मंगलवार की रात करैरा से बाइक पर सवार होकर आ रहा था इसी दौरान रात 11 बजे अमोला घाटी के पास फोरलेन हाईवे पर बदमाशों ने दिनेश के सिर में पत्थर मार कर उसे रोक लिया। इसके बाद दिनेश के साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे 2 हजार रुपए, मोबाइल, बाइक और नमी नापने वाली मशीन को लूट कर ले गए। इसकी शिकायत दिनेश ने सुरवाया थाना में दर्ज कराई है।
सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि लूट का शिकार हुआ दिनेश जैन बैग में रख कर नमी नापने वाली मशीन को रखकर ला रहा था। संभवत बैग को देख बदमाशों ने पीछा कर दिनेश के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया होगा।