तुलसी नगर में अचानक प्रकट हो गई सिंध,वकील के घर में घुसा पानी,हजारों का नुकसान

शिवपुरी। भ्रष्टाचार की भेंट चढी शिवपुरी की सिंध जलावर्धन योजना का बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। शिवपुरी में सिंध जलावर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन एक बार फिर फूट गई, जिससे एक घर और सड़क जलमग्न हो गए। पाइप लाइन फूटने से एक घर में पानी घुस गया। इससे घर मालिक के सामान को नुकसान पहुंचा है। मामला वार्ड क्रमांक 18 तुलसी नगर का है।

पानी की पाइप लाइन फूटने से कई फीट ऊंचा फव्वारा बहने लगा। पानी का रुख एडवोकेट दिलीप त्रिवेदी के घर की तरफ था, जिससे पानी उनके घर में घुस गया। इससे घर में रखा सोफा सहित बिजली के उपकरणों में पानी घुस गया। इससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

एडवोकेट दिलीप त्रिवेदी ने बताया कि पिछले एक माह से पानी की पाइप लाइन से पानी फैल रहा था। इसकी शिकायत नगर पालिका में कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कालोनी के लोगों ने उसे मिट्टी और पत्थरों से दबा दिया था। आज पानी की सप्लाई के लिए पानी छोड़ा गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *