चुनाव के बीच बिजली समस्या: ग्रामीणों ने घेरा लुटेरे विभाग का कार्यालय,अधिकारी भागकर बचे,पुलिस बुलाकर सुनी समस्या

कोलारस। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र से आ रही है। जहां लगातार चुनाव के बीच विजली समस्या का मामला तूल पकडता जा रहा है। बीते रोज भाजपा प्रत्याशी द्धारा गांव में ट्रासंफार्मर रखबाने के मामले ने तूल पकडा था और इसी बीच अब मामला प्रकाश में आया है। जहां आज बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से नाजार ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराब कर दिया।

इस घेराब के दौरान ग्रामीण नाजार थे। ग्रामीणों की नाराजगी देखते हुए लुटेरे विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों ने भागना उचित समझा। और वह भागकर पुलिस के पास पहुंचे। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की सुरक्षा में अधिकारीयों ने ग्रामीणों की बात सुनी।

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील के गुडा, मोहरा, सिंघराई गोपालपुर आदि गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकजुट होकर बिजली दफ्तर शिकायत लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से महज 1 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जबकि इसकी शिकायत कई दफा दर्ज कर दी गई है, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिली। इस बार बारिश न होने के चलते पानी का संकट गहराता जा रहा है पंप मोटर चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ रही है।

लेकिन पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इसके चलते खेतों की बुवाई और सिंचाई समय पर नहीं हो पा रही है। आज इसी समस्या को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन बिजली अधिकारी मौके से चले गए। बिजली अधिकारियों ने बाद में आकर कुछ ही घंटे में बिजली की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *