मां की डांट से दुखी होकर घर से भाग गया 13 साल का देव राठौर,कही नजर आए तो इन नंबरों पर करें संपर्क….

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी से आ रही है। जहां एक 13 साल का छात्र अपनी मां की डांट से परेशान होकर अपने घर से भाग गया। इस मामले की शिकायत मासूम के परिजनों ने देहात थाने में की। जहां मासूम के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार देव राठौर पुत्र अशोक राठौर कल शाम से घर से गायब है। पिता ने बताया है कि उसका बेटा देव उम्र 13 साल और छोटा वेटा राम राठौर उम्र 9 साल पानी के ग्लास के पीछे लड रहे थे। जिसके चलते मां कृष्णा ने बडे बेटे देव को डांट दिया। इस डांट से छुब्द होकर उसका बेटा देव कल से की गायब है। जिसके चलते परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाश किया। परंतु किशोर का कही पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। अगर किसी को यह बच्चा कही दिखाई देता है तो परिजनों के मोबाईल नंबर 6267143646, 7509051792 पर संपर्क कर सकते है।