प्याज के दाम बढें और प्याज से भरा ट्रक डिवायडर से टकराकर पलट गया,प्याज लूटने उमडी भीड

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के मझेरा गांव से आ रही है। जहां फोरलेन हाईवे पर चढकर एक ट्रक पलट गया। जहां हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के पहिए खुलकर अलग हो गए। इस मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली वहां प्याज लूटने की होड लग गई। प्याज के दाम बढ जाने से इसे लूटने बालो की भीड देखकर पुलिस मोके पर पहुंची और लोगों को भगाया।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 1231 महाराष्ट्र से यूपी प्याज भरकर जा रहा था। तभी मझेरा के पास ट्रक का एक पहिया अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गया। जिससे ट्रक का संतुलन बिगड गया। प्याज का ट्रक पलटने की सूचना पर स्थानीय लोगों में प्याज को लूटने की होड लग गई। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और भीड को वहां से खदेडा। इस हादसे में ट्रक के ड्रायवर को मामूली चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।