भाई को खाना देने जा रही थी 18 साल की युवती,कट्टे की नौंक पर SCORPIO से जंगल में ले जाकर किया GANG-RAPE

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियाद लेकर आई एक 18 साल की युवती ने उसके साथ अपहरण कर गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने और गैंगरेप के स्थान पर अपहरण और छेडछाड की एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से गैंगरेप की धाराओं का इजाफा करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार 18 साल की एक युवती ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अपने घर से कुएं पर अपने भाई को खाना देने जा रही थी। तभी उसके पास एक स्कार्पियों कार आकर रूकी। इस कार में राहुल पटेरिया और गोविंद दास दोनों थे। दोनों ने कार से उतरते ही युवती की कनपटी पर अट्टा अडा दिया और उसे अपने साथ गूडर खनियांधना रोड के जंगल में ले गए।

जहां दोनों आरोपी राहुल और ​गोविंद ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। तभी वहां चरवाहे आते दिखे तो आरोपीयों ने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए छोडकर भाग गए। इस मामले में पीडिता ने अब पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं का इजाफा करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *