14 साल की किशोरी ने का लिया जहरीली दवा लगा टमाटर, हालात बिगडी,अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां एक 14 साल की किशोरी ने धोखें से जहरीली दवा लगा टमाटर खा लिया। जिससे किशोरी की तबियत बिगडने लगी। परिजनों ने किशोरी को तत्काल ​करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां किशोरी की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार सीटू परिवार पुत्री कमल सिंह परिहार उम्र 14 साल निवासी सिरसौद अपने खेत पर गई और उसने खेत में से टमाटर तोडकर खा लिया। इस टमाटर पर रात्रि में ही कीटनाशक दवा की छिडकाव किया था। ​जैसे ही किशोरी ने यह टमाटर खाया उसकी हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर करैरा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां किशोरी की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *