गमी में शामिल होकर लौट रहे थे फूफा और भतीजा,ट्रक ने उडाया ,फूंफा की मौत, भतीजे की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के चाईल्ड जॉन स्कूल के पास से आ रही है। जहां एक गमी में शामिल होकर लौट रहे फूफा और भतीजा एक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में फूंफा की जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले मौत हो गई जबकि भतीजे की हालात नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार लल्लू जाटव निवासी मानीपुरा कोलारस अपने फूंफा कल्ला जाटव पुत्र साबंलिया जाटव उम्र 50 साल निवासी सिंघारई के साथ एक गमी में शामिल होकर खैराई गांव से लौट रहे थे। तभी कोलारस के चाईल्ड जॉन स्कूल के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाईक सबार फूफा और भतीजे को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 108 को दी। टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आई। जहां फूफा कल्ला जाटव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि भतीजे लल्लू जाटव की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।