कृषि उपज मण्डी में तुलाई की मजदूरी बढाने को लेकर हंगामा, व्यापारीयों और किसानों में गालाी गलौच,जमकर हंगामा

शिवपुरी। जिले के पोहरी कृषि उपज मंडी में आज हम्मालों ने अपनी मजदूरी का दाम 15 रुपये प्रति से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से बढ़ाने को लेकर तुलाई बंद कर दी जिसको लेकर व्यापारियों एवं किसानों के बीच तुलाई को लेकर हंगामा हो गया हंगामा गाली गलौच तक पहुँच गया।

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उपनिरीक्षक चेतन शर्मा ने दोनों पक्षों को समझाया। पर दोनों ही पक्ष सुनने तैयार नहीं थे। जिसके चलते उन्होंने पुलिसिया अंदाज में कहा कि आप चुनाव में शांति भंग कर रहे है और शांति भंग में वह कार्यवाही करेंगे तो फिर आप स्वयं जिम्मेदार होगे। जिसके चलते दोनों पक्ष शांत हुए और उसके बाद हंगामा शांत हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *