निर्वाचन आयोग ने पांचों विधानसभाओं के लिए नियुक्ति किए सामान्य प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। प्रेक्षकों के साथ अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को विभिन्न कार्य संपादन हेतु दायित्व सौंपे गए हैं।
सामान्य प्रेक्षकों में भारत निर्वाचन आयोग ने 23- करैरा, 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस डॉ.एस.नटराजन (मो.9329705399, 6260346769) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में अनंत शर्मा, ई.ई., रहेंगे। 25 शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस रिपुदमन सिंह डिल्लन (मो.6260359889) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में एल.पी.सिंह, ई.ई. पीएचई रहेंगे। 26 पिछोर, 27 कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस पी.शिवाशंकर (मो.9329749337) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में संजय सिंह ठाकुर, जिला प्रबंधक तथा विनोद कुमार शर्मा, ई.ई.रहेंगे।
व्यय प्रेक्षकों में 23 करैरा एवं 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए काव्यदीप जोशी (मो.9340850354) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक आर.पी.एस.चौहान रहेंगे। 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रमोद कुमार वर्मा (मो.8319990814) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में खनिज अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा रहेंगे। इसी प्रकार समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए दिनेश राणा (मो.9329791135) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में उप निरीक्षक दीपक पालिया रहेंगे।
