कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने चुनाव से पहले 8 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

शिवपुरी। जिले में रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 30.10.2023 को जिले के निम्नलिखित 08 अपराधी को जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया है।

इन्हें किया है जिला बदर

  1. योगेश उर्फ लल्लू यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव उम्र 29 साल, निवासी ग्राम सींघन हाल बस स्टेण्ड के पास बदरवास थाना बदरवास, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  2. लक्ष्मण सिंह पुत्र भूरा गुर्जर उम्र 50 साल ग्राम खोड़न वावड़ी, चौकी मगरौनी थाना नरवर, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  3. शिवकुमार पुत्र जगदीश रावत उम्र 39 साल ग्राम खैरोना, हाल कोटानाका थाना तेंदुआ, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  4. दलवीर सिं‍ह पुत्र नवल सिंह गुर्जर उम्र 45 साल ग्राम वर्धखेड़ी, थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  5. सिरनाम पुत्र हरिविलास गडरिया उम्र 35 साल निवासी नयागांव थाना पोहरी जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  6. संतोष गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम घटाई, थाना पोहरी जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  7. बंदरा उर्फ दिनेश पुत्र प्रभुलाल शिवहरे, उम्र 36 साल निवासी ग्राम परिच्छाम, थाना पोहरी जिला शिवपुरी (म.प्र.)
  8. राणा पुत्र कान्हा. बंजारा उम्र 35 साल, निवासी ग्राम सांपरारा हाल बंजारा मोहल्लार बैराड़, थाना बैराड़ जिला शिवपुरी (म.प्र.)
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *