दीपक सोनी से सावधान: महिलाओं को लोन का झांसा देकर ठग लिए 10 10 हजार रूपए,शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिलाओं ने एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित महिलाओं ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार मोनिका नामदेव,सुरभि वर्मा,रेखा वर्मा,गीता सहित अन्य महिलाओं ने पुलिस थाना कोतवाली में पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया है कि उन्हेें दीपक पुत्र प्रभुदयाल सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 1 जल मंदिर पोहरी,जो कि वर्तमान में सुभाष कॉलोनी आसमानी माता मंदिर के पास रहता है। उसने हम महिलाओं से लोन का झांसा देकर फाईल खर्चा के नाम पर 10 10 हजार रूपए ले लिए।

परंतु जब युवक से पूछा कि लोन कब तक मिल जाएगा तो आरोपी उन्हें टालता रहा। उसके बाद आरोपी ने महिलाओं के फोन उठाना बंद कर दिए। जिसके चलते अब पीडिता परेशान है न तो आरोपी उसे उसके पैसे बापस दे रहा और न ही उन्हें लोन मिला है। इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *