घर से पिता के लिए गुटखा और बीडी लेने गया था 8 साल का मासूम दीपू,झाडियों में मिली लाश,मामला संदिग्ध

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र से देहदे गांव से आ रही है। जहां अपने घर से गांव में ही दुकान पर सामान लेने गए एक 8 साल के मासूम की लाश झाडियों में मिली है। इस मामले की सूचना गांव के ही लोगों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल लाश को पीएम के लिए भिजवाया। अब पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि आखिर मासूम की मौत कैसे हुई।

जानकारी के अनुसार देहदे गांव के रोशन आदिवासी ने बताया है कि उसका 8 साल का बेटा दीपू आदिवासी को उसने गांव में ही स्थिति दुकान पर गुटखा पाउच लेने भेजा था। परंतु वह लौटकर नहीं आया। रातभर पूरे परिजन उसे खोजते रहे। परंतु मासूम का कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद सुबह मासूम की लाश रास्ते में ही झाडियों में मिली है।

बताया जा रहा है कि मासूम के पास में ही गुटखा और बीडी का बिंडल पडा हुआ मिला है। इस मामले की सूचना तत्काल छर्च थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा को दी। तत्काल वह मौके पर पहुंचे और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। अब मासूम की मौत के पीछे बजह क्या रही है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इनका कहना है
इस मासूम की लाश को हमने पीएम कराया। जहां डॉक्टरों ने बताया है कि मासूम के शरीर पर कही भी कोई चोट का निशान नहीं है। साथ ही मासूम के साथ कोई अन्य तरह की घटना और गला दबाकर हत्या की बात भी प्रथम दृश्यता सामने नहीं आई है। इस मासूम के शरीर पर कंकड चुवने के जरूर निशान है। इस मामले में परिजनों से जब किसी पर संदेह की जानकारी चाही तो उन्होंने भी किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। अब हम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस घटना के पीछे की बजह क्या है।
सुजीत सिंह भदौरिया,एसडीओपी पोहरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *