खेल में बोर का तार लगाते समय युवक को लगा करंट,दर्दनाक मौत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के बंजारी माता मंदिर के पास से आ रही है। जहां अपने खेत में बोर की मोटर को चलाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भगवान सिंह कुशवाह उम्र 50 वर्ष निवासी बंजारी माता मंदिर के पास थाना नरवर अपने खेत पर सिंचाई के लिए पानी की मोटर का तार लगा रहे थे इसी दौरान उन्हें बिजली का जोरदार झटका लग गया जिससे किसान भगवान सिंह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में खेत पर पहुंचे परिजनों को घटना का पता लगा जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *