ससुराल से बापस लौट रहा था सुरेन्द्र कुशवाह,अज्ञात वाहन ने रौंद दिया,मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास फोरलेन से आ रही है। जहां अपनी ससुराल से बाईक से लौट रहे एक युवक की बाईक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के​ लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण कुशवाह उम्र 30 साल निवासी फतेहपुर रोड अपने घर से कोलारस में कुमरउआ रोड शिव शक्ति गार्डन के पास अपनी ससुराल में बाईक से गया था। जब वह ससुराल से बापस लौट रहा था। इसी दौरान खालसा होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना में सुरेंद्र कुशवाह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *