चाय की उधारी मांगी: चाय बाले पर खोलती चाय फैंकी,झुलसा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क स्थिति सब्जी मंडी के पास से आ रही है। जहां एक चाय बाले को उधारी के पैसे मांगना मंहगा पढ गया। एक युवक ने चाय बाले पर खोलती चाय फैंक दी। जिसके चलते चाय बाला गंभीर रूप से झुलस गया। इस मामले की शिकायत पीडित चाय बाले ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र प्रजापति गांधी पार्क स्थित सब्जी मंडी के गेट पर चाय की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर अक्सर एक युवक चाय पीने आता है। वह उधारी पर चाय पीने लगा था। मैं उसे चेहरे से पहचानता था। आज सुबह युवक चाय पीने आया। मैंने उससे उधारी के 150 रुपए मांगे तो वह भड़क गया। उसने गैस चूल्हे पर उबल रही चाय को मेरे ऊपर फेंक दिया। जिससे मैं झुलस गया।
Advertisement