नर्सिग स्टाफ ने 26 साल की पूनम के यहां लगा दिया गलत इंजेक्शन,हाथ में मवाद पड गया,डॉक्टरों ने बहला फुसलाकर भगा दिया

शिवपुरी। बैसे तो शिवपुरी जिला चिकित्सालय अपनी कारगुजारी के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। यहां पदस्थ नर्सों का एटीट्यूट डॉक्टरों से भी कई गुना ज्यादा है। यह नर्से हमेशा मोबाईल में लगी रहती है और मरीज तडपते रहते है। जिसके चलते कई बार मरीज के अटैडरों ने हंगामा भी किया है। परंतु डॉक्टर प्रॉटेक्शन एक्ट का सहारा लेकर यह नर्से हमेशा पेसेंट के परिजनों को प्रताणित करती है। यहां सुनवाई करने के लिए जिम्मेदार तो बैठे है। परंतु आम आदमी उनतक पहुंच नहीं पाता अगर पहुंच भी जाता है तो वह पैसेंट को ही कई गलतीयां बताकर उसे भगा देते है।
इसी बीच कई बार हालात हो यह बनती है कि इन नर्सों की लापरवाही से लोगों की जान तक पर बन आती है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है। जहां फिजीकल क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी निवासी पूनम परिहार पत्नि ओमप्रकाश परिहार उम्र 26 साल करीब 15 दिन पहले उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंची।
महिला की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे भर्ती कर ड्रिप लगाने व उपचार करने के निर्देश दिए। महिला के अनुसार मेडिकल वार्ड में भर्ती होने के दौरान नर्स ने उसे बिना केनुला डायरेक्ट निडिल लगा कर ड्रिप लगा दी। निडिल गलत लगने के कारण उसके हाथ में सूजन आ गई और काफी दर्द होने लगा।
नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों ने उसे बहला फुसला कर भगा दिया, लेकिन बाद में हाथ में सूजन आना और चोट पकना शुरू हो गई। अब हाथ में मवाद भर गई है। महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। महिला के अनुसार, जब उसने व उसके परिवार ने नर्सिंग स्टाफ की इस लापरवाही पर उनसे बात की तो उन्होंने काफी बेइज्जत करके भगा दिया।