घर के बाहर 4 साल के भतीजे के साथ खडी थी 18 साल की स्वाति, लोडिंग ने उडा दिया,दोनों घायल

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के रूपेपुर गांव से आ रही है। जहां अपने 4 साल के भतीजे के साथ घर के बाहर खडी एक 18 साल की युवती को लोडिंग बाहन ने रौंद दिया। जिससे युवती सहित उसका भतीजा घायल हो गया। घायल भतीजें को मामूली चोटें आई है। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार स्वाति पुत्री हनुमंत लोधी उम्र 18 वर्ष निवासी रुपापुर थाना मायापुर अपने 4 वर्षीय भतीजे रियंत लोधी को गोदी में लेकर घर के सामने खड़ी थीं। बताया जा रहा है कि स्वाति लोधी के परिजन कथा कराने देव स्थान पर जा रहे थे। स्वाति अपने भतीजे को ट्रैक्टर पर बैठाकर उसकी मां को दिखा रही थी तभी एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्वाति के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।

हादसे में स्वाति लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं भतीजे रियंत को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मैजिक वाहन को पकड़ लिया है। वहीं स्वाति लोधी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों की तरफ से उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *