सर्व ब्राह्मण समाज की शानदार पहल,अब अध्यक्ष पद के लिए होगा मतदान,बैठक कल

शिवपुरी। सर्व ब्राह्मण समाज जिला इकाई शिवपुरी की एक आवश्यक बैठक आज शहर के होटल वरूण इन अस्पताल चौराहे पर आहुत की गईर् है। जिसमें जिले भर के विप्र बन्धुओं को आमंत्रित किया है। रविवार 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे प्रारंभ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सर्व ब्राह्मण समाज जिला इकाई शिवपुरी ने विप्र बन्धुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित समाज के हित में अपनी-अपनी बात रखकर मतदान के माध्यम से समाज के अध्यक्ष का चयन करने की रूप रेखा तैयार की जाएगी। जिसमें सर्व विप्र बन्धु आगामी समय में होने वाले इस चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते है एवं बैठक के पश्चात सभी विप्र बन्धुओं का विधिवत रूप से पंजीयन कराया जाएगा और वहीं व्यक्ति अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेगा। चुनाव की तारीख आज बैठक में निर्धारित की जाएगी। समाज बन्धुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनायें।