कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह का जनसंपर्क: शिवपुरी विधानसभा एक परिवार है,यह पूरा परिवार मिलकर चुनाव लड रहा है

शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र 25 से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू अपने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। जनसंपर्क की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी केपी सिंह का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आए। इस दौरान केपी सिंह कक्काजू ने लोगों के घरों, दुकानों और चौपालों सहित खेतों पर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि शिवपुरी विधानसभा एक परिवार है और यह पूरा परिवार मिलकर चुनाव लड़ रहा है।

ग्रामीणों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और जगह-जगह कक्काजू का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनके ही पक्ष में मतदान करेंगे। जनसंपर्क की शुरूआत कक्काजू ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार ग्राम सतेरिया में सुबह पहुंचकर की। इसके बाद उनके द्वारा ग्राम मानकपुर, सुआखेड़ी, मालाखेड़ी, चौकी, कुश्यारा, ठेह सुहारा, मेंहदावली, गिरमौरा, टोंगरा, पिपरसमां, रातौर में पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी कांग्रेसी जनसंपर्क में पसीना बहाते नजर आए।

रविवार को इन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से होंगे रूबरू
रविवार 29 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी कक्काजू अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मझेरा में सुबह 10 बजे, धुआनी में 11 बजे, नया बलारपुर में 12 बजे, बूढ़ीबरौद में दोपहर 1 बजे, गढ़ीबरौद में दोपहर 2 बजे, मोहनगढ़ में सायं 3 बजे, अर्जुनगवां में सायं 4 बजे और खैरोना में सायं 5 बजे पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंपर्क करेंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी जनसंपर्क का क्रम जारी रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *