ठाकुर बाबा के मंदिर पर हवन कराने गया था परिवार,हवन के धुएं से मधुमक्खियां भडक गई,6 लोग बुरी तरह घायल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव से आ रही है। जहां अपने घर से ठाकुर बाबा के मंदिर पर हवन पूजन कराने गए एक परिवार पर मधुम​क्खियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक ही परिवार के लगभग 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। सभी घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंह निवास गांव में अग्रसेन नगर के पीछे ठाकुर बाबा मंदिर पर कल्याण रावत द्वारा सपरिवार हवन कराया जा रहा था। हवन इमली के पेड़ के नीचे किया जा रहा था, पेड़ से 10 मीटर दूरी पर महुआ का पेड़ था, जिस पर बडी मधुमक्खी का छत्ता लगा था। जैसे ही पंडित ने हवन चालू किया और हवन का धुआं फैलना शुरू हुआ इस धुएं से मधुमक्खिया भडक गई और उन्होंने सभी लोगों पर हमला कर दिया।

इस हमले में कल्याण रावत 38 साल, पत्नी दमयंती रावत 35 साल सहित दोनों बेटे अमित रावत 17 साल, अंकित रावत 20 साल, रीना 17 साल, पंडित श्रीकांत शर्मा 19 साल घायल हो गए। इस घटना में 17 साल की रीना रावत गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। रीना को मधुमक्खियों ने 20 से 30 जगह काटा हैं जिससे उसके शरीर पर सूजन आ चुकी है फिलहाल डॉक्टरों के द्वारा रीना का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। और अब उसकी हालत में सुधार देखा गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *