14 साल के BF के साथ भागी 16 साल की GF,पुलिस ने 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 16 साल की जीएफ अपने से छोटे यानी 14 साल के बीएफ के साथ घर से फरार हो गई। इस मामले मे पुलिस ने दोनों ही नाबालिग होने के चलते दोनों के ही अपहरण की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की और पुलिस की सक्रियता से दोनों ही नाबालिगों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया।

जानकारी के अनुसार बीते 23 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस के पास शिकायत करने आए एक 16 साल की किशोरी के परिजनों ने बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी घर से चली गई है। उसके कुछ देर बाद युवक के परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनका 14 साल का बेटा गायब है। इस मामले मे एक साथ दो नाबालिग गायब होने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने लगातार इन का पीछा किया और महज 24 घंटे में पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग है और ​दोनों घर से भाग गए थे। इस मामले में दोनों ने ही अपने साथ कोई अन्य बारदात होने की घटना से इंकार कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर वयान दर्ज कराने के बाद दोनों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस सराहनीय कार्य में कोतवाली विनय यादव,पूजा सिंह घुरैया,राजवीर सिंह,रश्मी भार्गव, सोमवीर जाट, टिंकू सिंह,कुलदीप चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *