ससुराल की कहकर निकले युवक की अज्ञात बाहन ने रौंदा,रात भर सडक पर पडी रही लाश

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद पचावली रोड से आ रही है। जहां अपने घर से ससुराल जाने की कहकर निकले एक युवक की लाश रात भर रोड पर पडी रही। इस युवक की बाईक को​ किसी अज्ञात बाहन ने रौंद दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और युवक की लाश रातभर रोड पर पडी रही। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि परमल पुत्र मिश्रा जाटव उम्र 30 साल रात्रि में लगभग 12 बजे अपने घर पर कहकर गया कि वह अपनी ससुराल जा रहा है। ​तभी रास्ते में पचावली और रन्नौद रौड पर युवक की बाईक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद युवक की लाश रात भर रोड पर पडी रही। सुबह स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *