राजनीतिक उठापटक के बीच अचानक फार्म भरने जा पहुंचे केपी सिंह कक्काजू,मीडिया से बोले 30 को बात करूंगा

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी विधानसभा की राजनीति में उठापटक मची हुई है। एक और कांग्रेस ने शिवपुरी विधानसभा से वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट काटकर उनके स्थान पर केपी सिंह कक्काजू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उसी के बाद से ही कांग्रेस में इस टिकिट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वीरेन्द्र रघुवंशी लगातार दिल्ली और भोपाल में अपना दमखम दिखा रहे है।

इसी उठापटक के बीच आज शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पी सिंह कक्काजू ने अपना नामांकन भरा है। केपी सिंह सुबह 11:30 बजे पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा जिनेश जैन के साथ अचानक से रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामाकन फार्म जमा किया है। फार्म भरने के बाद जब केपी सिंह कक्काजू बाहर निकले तो उनसे ​मीडिया ने बातचीत करने का प्रयास किया। परंतु केपी सिंह कक्काजू ने बात करने से इंकार करते हुए मीडिया से सबालों का जवाव 30 को देने की बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *