18 साल की पूजा ने खेत में खाया जहर तो साधना टमाटर की पौध बांधते में आई करंट की चपेट में दोनों की मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से आ रही है। जहां एक 18 साल की युवती खेत की कहकर निकली और उसने जहर खा लिया। दूसरी घटना में खेत में टमाटर की पौध बांधने गई एक 14 वर्षीय किशोरी करंट की चपेट में आ गई। जिससे किशोरी की मौत हो गई। दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार प पहली घटना कोलारस के टीला गांव की है। जहां पूजा रावत उम्र 18 साल दोपहर को खेत पर काम करने की कह कर गई हुई थी जहां उसने फसल में डालने वाली जहरीली दवा खा ली। जिससे उसकी उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो परिजन पूजा को शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पहुंचते ही पूजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना ग्राम नेतवास की है। जहां 14 वर्षीय साधना रावत अपने खेत पर टमाटर की पौध को बांधने का कार्य करने गई हुई थी इसी दौरान खेत में पड़े हुए बिजली के तार में दौड़ते करंट के संपर्क में आ गई। जिससे उसे बिजली का झटका लग गया। परिजन उसे तत्काल शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *