कांग्रेस अनु.जाति विभाग के जिला अध्यक्ष दीपक अहिरवार बने, लगा बधाईयों का तांता

शिवपुरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार द्वारा शिवपुरी जिला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अहिरवार को अनुसूचित जाति विभाग का जिला नियुक्त किया गया।
श्री अहिरवार की जिलाध्यक्ष के पद रूप में नियुक्ति भोपाल मप्र कांग्रेस कार्यालय में स्वयं अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार द्वारा मिठाई खिलाकर एवं नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक दीपक अहिरवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जिला अध्यक्ष बनने पर करेरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रागीलाल जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित उनके ईष्ट मित्रों,सहयोगियों और शुभचिंतकों ने बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।